गोंडा। समाधान दिवस में इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत। गोंडा में इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। करनैलगंज निवासी सुमित यादव ने दर्ज कराई शिकायत। पानी न बरसने पर इंद्र देवता पर कार्यवाही की मांग की। भगवान के खिलाफ शिकायत में तहसीलदार का भी अजब-गजब कारनामा। बिना देखे ही तहसीलदार ने भी मामला आगे फारवर्ड किया। बिना प्रार्थना पत्र पढ़े ही मामलों को निपटा रहे तहसीलदार साहब।
किसान ने पानी न बरसने पर की भगवान के खिलाफ शिकायत, तहसीलदार ने मामला आगे किया फारवर्ड