- हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल की कायम, भाईचारे का दिया संदेश
कैराना। कांवड़ यात्रा के दौरान कैराना में मुस्लिमों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल कायम की है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर कस्बे के मुख्य मार्ग पर दो स्थानों पर मुस्लिमों ने पुष्पवर्षा की। उन्हें शीतल पेयजल वितरित किया गया। इसके जरिये मुस्लिमों ने आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया।
रविवार को नगर के शामली रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के निकट हिंदू-मुस्लिम दोनों समाज के लोग एकत्र हुए। यहां नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के नेतृत्व में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई।
रविवार को नगर के शामली रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के निकट हिंदू-मुस्लिम दोनों समाज के लोग एकत्र हुए। यहां नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के नेतृत्व में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कैराना हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यहां सभी आपसी प्रेम भाईचारे के साथ रहते हैं। उन्होंने भाईचारा व सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान युवांं समाजसेवी चौधरी अनम हसन सहित मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगो के साथ-साथ पालिकाकर्मी मौजूद रहे।
नगर के कांधला तिराहे पर नगर पालिका के वार्ड-10 छड़ियान से सभासद पति राशिद उर्फ पोती कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्त कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए तथा उन्हें शीतल पेयजल वितरित किया गया।