कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना महाविद्यालय कोड 016, के अलावा महाविद्यालय कोड 090, 092, 096, 1020, 1055, 1075, 132, 138, 171, 188, 196, 271 एवं 649 में अध्ययनरत एम.ए. द्वितीय वर्ष (इतिहास) व्यक्तिगत (G 837) की मौखिकी परीक्षा 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ. सन्दीप कुमार ने महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार के माध्यम से दी है।
उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं समयानुसार अपने प्रवेश-पत्र एवं एम.ए. प्रथम वर्ष की अंक तालिका के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान कोरोना के अनुरूप व्यवहार एवं मास्क पहनना अनिवार्य है। अनुपस्थिति की दशा में सम्पूर्ण दायित्व सम्बंधित छात्र-छात्रा का होगा।