- विद्युत बकायादारो से वसूला 14 लाख रुपये का बकाया
कैराना। उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इसके साथ ही 124 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। जबकि 14 लाख रुपये का बकाया भी जमा किया गया।
बृहस्पतिवार की सुबह हाईलाइन लॉस के चलते उपखंड अधिकारी कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला अंसारियान व अफगानान में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मीटर से पहले विद्युत केबिल में कट लगाकर 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। विद्युत टीम द्वारा सभी की वीडियोग्राफी कराकर सभी के कनेक्शन काट कर केबिल जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 5 हजार रुपये से ऊपर के करीब 124 बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए।
वहीं, अलग-अलग स्थानों से 14 लाख रुपये का विद्युत विभाग का बकाया भी वसूल किया गया। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि विद्युत चोरों व बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार अभियान चल रहा हैं। बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान मे अवर अभियंता राहुल कुमार, टीजी2 अमित राठी व मोहम्मद सैफी सहित समस्त संविदाकर्मी शामिल रहे।