- गुजरात के समीर उपाध्याय विजेता तथा दिल्ली की सुश्री पूनम माटिया को उपविजेता किया गया घोषित
कांधला। मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा ट्रस्ट के कार्यालय कौशल प्रसाद एडवोकेट आवास, सीता चौक कांधला पर कस्बे के प्रख्यात समाज सेवी और हिन्दू इंटर कॉलेज के भूतपूर्व अर्थशास्त्र प्रवक्ता स्व० प्रेमचंद गुप्ता की स्मृति में उनकी जयंती पर सोमवार 1 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन कर उसमें ऑनलाइन प्रविष्टियों को आमंत्रित किया गया।
ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता में देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुजरात, मध्य प्रदेश, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) से प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा शब्द सीमा, कथानक, भाषा शैली आदि के आधार पर गुजरात के समीर उपाध्याय को विजेता और दिल्ली की सुश्री पूनम माटिया को उपविजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम में धर्म सिंह, ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा स्व० प्रेमचंद गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई, साथ ही, सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए जाने हेतु सराहना की गई। प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को पुरूस्कार में शिव स्तोत्र रत्नाकर और प्रशस्ति पत्र डाक द्वारा भेजे जा रहे हैं।