डायट मेंटर ने किया प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का सपोर्टिव सुपरविजन


 कैराना। मुज्जफरनगर के डाइट मेंटर शिव कुमार मोर्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया। 
        बृहस्पतिवार को सुपरविजन के समय डाइट मेंटर द्वारा बच्चों का हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयो का शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन भी किया गया जिसमे सभी बच्चे पास हुए। इस समय मेंटर द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया गया। 
   विद्यालय मे बच्चों का शैक्षिक स्तर ,अनुशासन और सफाई व्यवस्था तथा आनंदमय वातावरण देख डाइट मेंटर बहुत खुश नजर आये और कहा वास्तव मे प्राथमिक स्कूल बदलूगढ़ एक कम्प्लीट स्कूल है। इसके प्रधानाध्यापक राकेश सैनी और स्टाफ बधाई के पात्र हैं। इस दौरान देहात कैराना के प्रधान प्रतिनिधि के रूप में दिलशाद चौधरी मौजूद रहे।
Comments