- डीएम-एसएसपी के नेतृत्व में चारों समुदाय के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा
- पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व मे निकाली गई तिरंगा यात्रा
कैराना। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई चारों समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान देशभक्ति गीतों व भारत माता की जय से फिजा गूंज उठी। हर घर तिरंगा फहराने का भी आह्वान किया गया।
शनिवार शाम कोतवाली परिसर से डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक के नेतृत्व में धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई चारों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा मुख्य मार्ग व बाजारों से होकर निकाली गई, जिसमें देशभक्ति गीत जोश भरते नजर आए। वहीं, भारत माता की जय के नारों से वातावरण पूरी तरह से देशभक्ति मय हो गया। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार, एएसपी ओपी सिंह, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, एसएसआई राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
शनिवार शाम कोतवाली परिसर से डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक के नेतृत्व में धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई चारों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा मुख्य मार्ग व बाजारों से होकर निकाली गई, जिसमें देशभक्ति गीत जोश भरते नजर आए। वहीं, भारत माता की जय के नारों से वातावरण पूरी तरह से देशभक्ति मय हो गया। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार, एएसपी ओपी सिंह, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, एसएसआई राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के नेतृत्व में पालिका की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें पालिका कर्मचारियों के साथ ही सभासद, व्यापारी व आम नागरिकों ने भाग लिया। पालिका की जेसीबी सहित सफाई व विधुत वाहन भी शामिल रहे, जिन पर राष्ट्रध्वज तिरंगे लगाए हुए थे। यात्रा में डीजे पर देशभक्ति गीतों पर भारत माता की जय के नारे गूंजे। इस दौरान ईओ इंद्रपाल सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, यात्राओं के दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया।