माली बिरादरी वेलफेयर कमेटी की और से आयोजित हुआ स्वागत-सम्मान समारोह

कैराना। माली बिरादरी वेलफेयर कमेटी की और से 15 अगस्त आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 76 वां स्वतंत्रा दिवस बड़े धूमधाम से नगर के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित इंडियन बारात घर में मनाया गया।
         उक्त कार्यक्रम में माली समाज के ही 10th, 12th,  BA, MA, D PHARMA, MBBS., मौलवी व मुफ्ती को प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। जिसमे छात्रों ने खुशी जाहिर की और कमेटी को शुक्रिया अदा किया। और साथ ही साथ एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। इस मौके पर गय्यूर-अध्यक्ष, मो फारुख-उप कोषाध्यक्ष, मो दानिश मेम्बर, हाजी सलीम, हाजी निजाम, हाजी रईस, हाजी मेहरबान, सुक्की ठेकेदार, इक़बाल ठेकेदार, अय्यूब आढ़ती, मास्टर कय्यूम, जुरेर,  इसरार व फरमान सहित बिरादरी के सभी जिम्मेदारान समाजसेवी मौजूद रहे।
Comments