- संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, पांच सदस्य अनुशासन समिति की गठित
कैराना। पत्रकार संगठन कैराना की बैठक के दौरान पत्रकारों के हित और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा कि संगठन किसी भी कार्यक्रम या सहयोग के नाम पर जनता से अवैध वसूली नहीं करेगा। पत्रकारिता की गरिमा को दागदार नहीं होने दिया जाएगा।
शुक्रवार को नगर के मोहल्ला आलकलां में पत्रकार संगठन कैराना की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंतन किया गया तथा पत्रकारिता का चोला ओढ़कर जनता से अवैध वसूली करने वालों की कड़े शब्दों में निंदा की गई। संगठन के अध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा कि उन पर विश्वास जताकर जो दायित्व दिया गया है, वह अपने पद का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ होता है, जो समाज को आइना दिखाता है और पीड़ितों एवं मजलूमों की आवाज को बेबाकी के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को हमें बनाये रखना है। किसी भी स्तर पर पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। सदैव पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए सरकार से सुरक्षा विधेयक पास कराये जाने के साथ-साथ सुरक्षा बीमा की मांग की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की ओर से शीघ्र ही धूमधाम के साथ शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा, लेकिन किसी भी कार्यक्रम के लिए आमजन, राजनीतिक लोगों, व्यापारियों, समाजसेवियों व अवैध कारोबारियों से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या चंदा इकट्ठा नहीं किया जाएगा और न ही किसी पर पत्रकारिता का रौब गालिब कर उत्पीड़न किया जाएगा। जो भी कार्यक्रम होगा, उसका खर्च खुद वहन करेंगे। बैठक के दौरान पांच सदस्यीय अनुशासन समिति सर्वसम्मति से गठित की गई, जिसमें संजय चौहान, अब्दुल सत्तार, शमशाद चौधरी, सलीम चौधरी व विशाल भटनागर शामिल हैं। इसके अलावा कठोर नियम-कायदे भी बनाए गए। बैठक का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी ने किया। इस दौरान संगठन के संरक्षक महराब चौधरी, उपाध्यक्ष मुनव्वर पंवार, महासचिव मेहरबान अली, कोषाध्यक्ष सुहैब अंसारी, सचिव दीपक कुमार, ऑडिटर सुनील धीमान, वरिष्ठ पत्रकार मामचंद चौहान, प्रदीप वर्मा, एम. यूसुफ त्यागी, संजय चौहान, आरिफ चौधरी, अब्दुल सत्तार, विशाल भटनागर, शमशाद चौधरी, उस्मान चौहान, सन्नी गर्ग, वाजिद अली, अनस फारूकी व एम. इकबाल हसन
आदि पत्रकार मौजूद रहे।
---
👉 हाल में हुआ पत्रकार संगठन में तख्तापलट
जनवरी माह में पत्रकार संगठन कैराना का चुनाव हुआ था, जिसमें सुधीर को अध्यक्ष चुना गया था। लेकिन, संगठन में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। इसी के चलते हाल ही में 36 पत्रकार/मतदाताओं में से 24 से अधिक अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, जिसके बाद पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। वहीं, अध्यक्ष पद पर विनोद चौहान को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया था। अन्य पदाधिकारी भी बनाए गए थे।