बाइक खरीदने के लिए बनाई लूट की कहानी, दो पकड़े

- कंडेला मोड पर दी थी लूट की सूचना, पुलिस व सर्विलांस ने अल्प समय में किया राजफाश

कैराना। हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट करने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस व सर्विलांस की जांच में घटना झूठी पाई गई। बताया गया कि नई बाइक खरीदने के लिए लूट की कहानी बनाई गई थी। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया है।
   निकटवर्ती राज्य हरियाणा पानीपत के मोहल्ला तहसील कैंप निवासी अमन ने बताया था कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे अपनी पल्सर बाइक से उत्तराखंड के केदारनाथ से घर लौट रहा था। जब वह पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कंडेला मोड के निकट पहुंचा, तभी अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे 11 हजार रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी व बाइक लूट ली। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बाद में पीड़ित ने घटना की सूचना डायल-112 पर दी, जिस पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ कैराना बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान भारी पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। 
    उधर, एएसपी ओपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जानकारी लेते हुए पुलिस को यथाशीघ्र घटना के राजफाश के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, घटना के राजफाश के लिए पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया गया। पुलिस के मुताबिक, जांच में लूट की घटना झूठी पाई गई है। अमन ने बाइक के बीमे का पैसा लेकर नई बाइक खरीदने के लिए अपने साथी इमरान निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना के साथ मिलकर झूठी सूचना दी थी। अमन ने अपनी अंगूठी पानीपत में सुनार को बेच दी और बाइक को अपने साथी के घर खड़ी कर दी थी। मामले में दोनों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments