हौंसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा-2022 का समापन
          बेसिक शिक्षा विभाग बागपत की ओर से हिन्दी दिवस के अवसर पर चार दिवसीय ऑनलाइन शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरे का शनिवार की शाम को समापन हुआ। इसमें अलग-अलग दिवस में अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षक कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।प्रथम दिन हिंदी दिवस के विषय 'हिंदी मेरी पहचान' ,दूसरे दिन बालिका सशक्तिकरण विषय पर 'मेरी बेटी मेरी शान', तीसरे दिन विश्व ओजोन दिवस पर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित 'केवल एक पृथ्वी' तथा चौथे दिन समापन पर देश भक्ति पर आधारित 'आजादी का अमृत महोत्सव' विषय पर शिक्षक कवियों/कवियित्रियों द्वारा काव्य पाठ किया गया। 
           दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस हिन्दी दिवस, द्वितीय दिवस बालिका सशक्तिकरण, तृतीयक्षदिवस पर्यावरण, चतुर्थ दिवस आजादी का अमृत महोत्सव पर क्रमश बेसिक प्रेरणा स्रोत अब्दुल मुबीन महक जैन आईएएस राजेंद्र सिंह जल पुरुष अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण विद मैगसेसे व स्टॉकहोम वाटर प्राइज से सम्मानित राजेंद्र सिंह 'जल पुरुष' ,मशहूर समाजसेवी और काकौरी घटना के शहीद अशफाकुल्ला खाँ के पौत्र अशफाकुल्ला खाँ, मुख्य अतिथि में बेसिक शिक्षा परिषद उ०प्र० के संयुक्त सचिव अल्ताफ अहमद ,बालिका शिक्षा/जेंडर इक्विटी की राज्य समन्वयक राज्य परियोजना निदेशालय उ०प्र० से श्रीमती सरिता सिंह, नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पंकज चतुर्वेदी, सीआईईटी एनसीईआरटी नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर अमरेंद्र प्रसाद बेहरा तथा विशिष्ट अतिथि बस्ती से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र, मैनपुरी से इशरत अली,उन्नाव से स्नेहिल पांडे,देवरिया से खुर्शीद अहमद ,आईपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अभिषेक स्वरूप,ग्रीन हाउस प्रोजेक्ट के मुस्तकीम मुल्तानी आदि ने अपनी उपस्थिति और आशीर्वचन से प्रेरित करते हुए सभी का उत्साहवर्द्धन किया।
        कार्यक्रम की संयुक्त रूप संरक्षक व संयोजक श्रीमती अनुराधा शर्मा डायट प्राचार्य बागपत तथा सुश्री कीर्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
         कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित लखनऊ के शिक्षक अदील मंसूरी तथा संचालन एसआरजी बागपत श्रीमती नीतू यादव, श्वेता वर्मा ,शिक्षिका ज्योति सागर तथा राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन ने संयुक्त रूप से किया।एआरपी बागपत जितेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम की कोर/ टेक्निकल टीम में बस्ती से विमल आनंद,बुलंदशहर से राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक फिरोज खान, बागपत से एसआरजी अमित कुमार मौर्य,एआरपी रविंद्र सिरोही,बदायूँ से अनुपम चौधरी,बस्ती से रमेश,डायट बागपत से प्रवक्ता मंजू सैनी,गीता रानी अशोक भाटी,रविशंकर विशेष रूप में सहयोगी रहे। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गूगल मीट पर आयोजित किया गया तथा इसका यूट्यूब फेसबुक और ट्विटर पर लाइव प्रसारण किया गया।              कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षक कवियों/कवियित्रियों ने अपने काव्य पाठ द्वारा हिंदी के उत्थान, बालिका सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित काव्य पाठ द्वारा सभी श्रोताओं को जागरूक प्रोत्साहित और प्रेरित किया।
Comments