कैराना। मवेशियों में फैल रहे लंपी चर्म रोग के प्रभाव के बीच प्रतिबंध के बावजूद कांधला रोड पर अवैध पशु पैठ लगाई गई। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान पशु व्यापारी पशु लेकर फरार हो गए। जबकि 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए शांति भंग होने की आशंका में चालान कर दिया।
सोमवार को नगर के कांधला रोड पर मीट फैक्ट्री के सामने प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से पशु पैठ लगाई गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसके चलते पशु व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पशु पैठ संचालक फरार हो गए। जबकि पशु व्यापारी भी पशु लेकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जीशान पुत्र नफीस निवासी टांडा जिला बागपत, अमजद पुत्र यूसुफ निवासी गांव कुताना थाना बड़ौत जिला बागपत व आमिर पुत्र इदरीश निवासी मोहल्ला कलंदर शाह शामली बताये।
उधर, पुलिस ने बताया कि आरोपी सड़क किनारे पशु पैठ लगाने को लेकर हंगामा करते हुए झगड़े पर उतारू थे, जिनका शांतिभंग की आशंका में चालान कर तीनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट कैराना के यहां पेश कर दिया गया है।