डिग्री कॉलेज में सीटें बढ़वाने की मांग, सौंपा ज्ञापन-पत्र
कैराना। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने वीएसपी कॉलेज में बीए, बीएससी व बी कॉम की सीटें बढ़वाने की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है।
मंगलवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चौधरी वसीम अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति एवं कुलसचिव के नाम तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल को ज्ञापन- पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय में सीटें कम होने के कारण छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं। उन्होंने पूर्व की भांति बी कॉम व बीएससी में 160 आवंटित किए जाने व बीए में एक सेक्शन बढ़ाए जाने की मांग की है। इस दौरान उस्मान चौहान, अनस चौधरी, रईस अहमद, कपिल शर्मा, तुषार चौहान, आसिफ चौहान एडवोकेट, शाहरूख चौहान, सोयब अली, मो. फैजान आदि मौजूद रहे।