कैराना। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को अपमिश्रित शराब व यूरिया के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रविवार को कोतवाली कैराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को 20 लीटर अपमिश्रित शराब व 500 ग्राम यूरिया के साथ पंजीठ चौराहे के निकट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कासिम पुत्र रुकमदीन व आसिफ पुत्र हाकम अली निवासीगण ग्राम पंजीठ थाना कैराना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियो के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उन्हें चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।