👉 श्री रामलीला के नाटय मंचन का श्री गौऊशाला भवन मे हुआ शुभारंभ
कैराना (शामली)। कस्बे में श्री रामलीला महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व भगवान शंकर की बारात बड़ी ही धूमधाम के साथ ढोल नगाड़े बैंड बाजे और डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस दौरान शंकर भगवान नंदी गण, शंकर भगवान की बाराती शुक्र सनीचर, ब्रह्मा जी, विष्णु जी लक्ष्मी जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भोलेनाथ शंकर की बारात गौशाला से शुरू होकर चौक बाजार, जोड़वा कुआ, सराफा बाजार, पुराना बाजार, पटटो वाला, गुंबद, शामली स्टैण्ड होते हुए पुनः गौशाला में जाकर सम्पन्न हुई।
सोमवार रात करीब आठ बजे गौशाला भवन में श्रीरामलीला के नाटय मंचन का शुभारंभ किया गया। मंगलवार दोपहर दो बजे काल जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. राम कुमार गुप्ता, मनोज मित्तल, विजय नारायण, राकेश गर्ग, राजेश नामदेव, अतुल गर्ग, सुशील सिंघल, आशु गर्ग, जयपाल कश्यप एडवोकेट, रामवतार मित्तल, प्रभात गोयल, डिंपल अग्रवाल, मोहनलाल आर्य, पंकज सिंघल, प्रमोद गोयल, अरविंद मित्तल, अभिषेक गोयल, आशु सिंघल, अनमोल वर्मा, शिवम, सोनू कश्यप, सागर मित्तल, ऋषि पाल, आशीष, अनिल, आयुष, रोहित, अमित, सचिन शर्मा व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।