कैराना। सभासद ने नगर में खूंखार बंदरों व कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम को पत्र दिया।
नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड-15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में एसडीएम को पत्र देते हुए बताया कि नगर के मोहल्ला सरावज्ञान, जोड़वा कुआं, गुंबद, जामा मस्जिद क्षेत्र सहित विभिन्न मोहल्लों में खूंखार बंदर व कुत्तों का आतंक है। पूर्व में जानवर हमला कर गंभीर रुप से घायल भी कर चुके हैं, जिस कारण महिलाओं, व्यक्तियों व बच्चों में दहशत का माहौल बना रहता है। पूर्व में पालिका प्रशासन को पत्र देने के बावजूद भी नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने एसडीएम से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया है।
सभासद शगुन मित्तल ने की बंदरों व कुत्तों से निजात दिलाने की मांग