सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ से डेढ़ सौ लोगों की मौत, 100 घायल

सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कल हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में अब तक 149 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान दर्जनों लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा, इस घटना से पूरी दुनिया सकते में हैं। इस फैस्विटल में शामिल लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इस दौरान भगदड़ मचने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
             मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। घायलों एवं सांस लेने में तकलीफ होने वाले लोगों का अस्पताल पहुंचना जारी है। अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, सोमालिया सहित कई देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने इस बड़ी घटना पर दुख व्यक्त किया है। 
Comments