👉 बच्चों को निपुण बनाने के लिए होगीं मॉनिटरिंग
पानीपत (हरियाणा)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों काे निपुण बनाने के लिए शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए जेबीटी शिक्षकों काे टैबलेट्स दिए जाएंगे। वह स्कूलों में जाकर निरीक्षण करेंगे। जिस विषय में वह कमजाेर है, इसकी रिपाेर्ट भी तैयार करेंगे। मुख्यालय ने इस संदर्भ में सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत शिक्षक अभिभावकों काे भी कनेक्ट करेंगे।
जेबीटी शिक्षक अलग-अलग स्कूलों में जाकर शिक्षक की ओर से जाे बच्चों को जाे पढ़ाया जा रहा है, इसका औचक निरीक्षण करेंगे। वह अपनी रिपोर्ट जिला परियोजना समन्वयक काे देंगे। डीपीसी के द्वारा रिपाेर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। बच्चाें से पूछे गए सवाल, बच्चाें के जवाब व प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन शेयर की जाएगी।