- 15 अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में किया गया बरी
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 में जनपद मुजफ्फरनगर के कवाल में दो भाईयों की हत्या के आरोप तथा उपद्रव और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत एक दर्जन आरोपियों को दो-दो वर्ष की सजा सुनाई और 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जबकि 15 अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी किए गये। मंगलवार को मुजफ्फरनगर स्थित एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 2013 में कवाल में दो भाईयों की हत्या के आरोप तथा उपद्रव और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में जनपद मुजफ्फरनगर की विधानसभा क्षेत्र खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत एक दर्जन आरोपियों को दो-दो वर्ष की सजा सुनाई और 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया है।