कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे अष्टमी के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब शामली और आरोग्यम् हॉस्पिटल शामली के द्वारा बालिकाओ और महिलाओ मे जागरूकता के लिए पोषण आहार एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
सोमवार को सेमीनार मे मुख्य अतिथि डा0 मीनाक्षी धीमान, डा0 हिमांशी चौधरी तथा डा0 धर्मेन्द्र तोमर व नर्सिंग स्टाफ मे डा0 बुशरा वसीम चौधरी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब शामली की ओर से उपस्थित सभी बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी वितरित की गयी।
वही, डा0 मीनाक्षी धीमान ने बालिकाओ को उत्तम स्वास्थ्य के लिए विस्तार से जानकारी दी। आरोग्यम् हॉस्पिटल के संरक्षक डा0 अजय बाबू शर्मा व रोट्रेक्ट क्लब शामली की अध्यक्ष ने संयुत रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी व समस्त स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान करीब 30 महिलाओ का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रोट्रेक्ट क्लब शामली की अध्यक्ष ख़ुशी वर्मा, सचिव अमीषा और कोषाध्यक्ष शीरीन तथा सदस्यों नाजिया, रिया कौशिक सुष्मिता महविश और समीना का सहयोग रहा। बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरण के लिए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।