इटावा। मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी भी सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी फोटो अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अब्बास अंसारी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मेरे वालिद जनाब मुख़्तार अंसारी साहब के अभिभावक परम आदरणीय मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से मिल कर खिराज ए अक़ीदत पेश की। नेता जी ने हमेशा अभिभावक के रूप में हर हालात में हमारा मार्गदर्शन किया, हमारा हाथ थामे रखा। नेता जी आपका जाना ऐसा है कि जिसकी भरपाई की ही नही जा सकती। बस ये अहसास सुकून देगा कि हमने आपको देखा है। आपको सुना है और आपके विराट व्यक्तित्व की छांव में रहे हैं।”