गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर सार्वजनिक अवकाश 24 नवंबर के स्थान पर 28 नवंबर को


कैराना। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर 24 नवंबर को घोषित सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर दिया गया है। अब यह सार्वजनिक अवकाश 28 नवंबर को होगा।
     उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी जिलाधिकारी शामली ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति संख्या- 668/तीन-2022-39(2)/12टी०सी०, लखनऊ दिनांक 23 नवंबर 2022 के अंतर्गत प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति दिनांक 20-10-2021 द्वारा वर्ष 2022 हेतु घोषित अवकाशों में दिनांक 24-11-2022 को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अवकाश घोषित किया गया है।
             उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में शासन में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, सिंधा वाली गली, याहियागंज, लखनऊ से प्राप्त प्रत्यावेदन/संस्तुति के आधार पर शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर दिनांक 24-11-2022 के स्थान पर दिनांक 28-11-2022 को कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अवकाश घोषित किया जाता है। वर्ष 2022 की सार्वजनिक अवकाश की सूची को इस सीमा तक संशोधित समझा जायें।

Comments