👉 जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयन के संबंध में की समीक्षा
हाथरस। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागर में समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु समय समय पर कैंप एवं गोष्ठी का आयोजन करने तथा मत्स्य पालको को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ मस्त्य पालन कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को किस कारण से निरस्त किया गया है, उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मत्स्य पालकों के चयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस योजनान्तर्गत सामान्य/पिछड़ा वर्ग के चयनित लाभार्थियों को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/महिला श्रेणी के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है।
इस योजना के तहत जनपद में कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें पात्रता की सभी शर्तें पूर्ण करने वाले 66 लाभार्थियों का चयन किया गया है तथा 88 आवेदनों को निरस्त किया गया है जिनमें से कुछ आवेदक विभाग द्वारा संचालित योजनायों का लाभ ले रहें है तथा कुछ आवेदको द्वारा एक से अधिक बार आवेदन किया गया है, जिस कारण से उनके आवेदनों को निरस्त किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों द्वारा मत्स्य पालन हेतु तालाब का निर्माण कराया जाता है। जिसके पश्चात विभाग द्वारा दो से तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाता है। इसी प्रकार रियरिंग यूनिट स्थापित हेतु पाँच लाभार्थियों का चयन किया गया है।
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना सामान्य श्रेणी के अंतर्गत 8 लाभार्थियों द्वारा अपनी निजी भूमि पर तालाब निर्माण/निवेश का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। खारे जल में (निजी भूमि) मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण के लिए एक लाभार्थियों का चयन किया गया था। थ्री व्हीलर विद आइसबॉक्स योजना के अंतर्गत एक लाभार्थियों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना महिला श्रेणी में तीन कियोस्क लाभार्थियों का चयन किया गया है। खारे जल में (निजी भूमि) मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण के लिए एक लाभार्थी का चयन किया गया है। चयनित लाभार्थियों द्वारा अपनी निजी भूमि पर मानक के अनुरूप तालाब निमार्ण का कार्य शत-प्रतिशत करने के उपरान्त विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में धनराशि अन्तरण की जोयगी।