बिना विद्युत कनेक्शन के खिंचवाई विद्युत लाइन
-मामला संज्ञान में आने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उतरवाए तार
-वार्ड सभासद का चुनाव लड़ रहें एक प्रत्याशी ने डलवाई थी विद्युत लाइन

कैराना। बिना विद्युत कनेक्शन के एक गली में विद्युत सप्लाई के लिए विद्युत तारों की लंबी लाइन खिंचवा दी गई। जिसके बाद मामला विद्युत विभाग के संज्ञान में आया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विद्युत लाइन के तारों को उतरवाकर कब्जे में ले लिया।
कैराना नगर के मोहल्ला दरबार खुर्द रबजाड़ी में एक गली में बिना विधुत कनेक्शनों के विद्युत सप्लाई के लिए रबड़िंग तारों की लंबी लाईन खिंचवा दी गई। बाकायदा विद्युत तारों में विद्युत सप्लाई के लिए करीब 25-30 घरों के तार भी जुड़वा दिए गए।शनिवार की शाम एसडीओ ओमप्रकाश बेदी विद्युत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत लाइन में बिना कनेक्शन लिए घरों में बिजली सप्लाई के लिए जोड़े गए तारों की वीडियोग्राफी कराई तथा रबडिंग तारों को हटवाकर कब्जे में ले लिया। एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि बिना विद्युत कनेक्शन लिए एक गली में विद्युत सप्लाई के लिए लाइन खींची मिली हैं। विद्युत लाइन को उतरवाकर कब्जे में ले लिया हैं। मामले में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएंगी।
Comments