वैक्सीनेटर जुल्फिकार अली के निधन पर पालिका कर्मियों में छाया शोक

- पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत वैक्सीनेटर जुल्फिकार अली अब्बासी के आकस्मिक निधन पर पालिका कर्मियों में शोक छाया। वही, पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
       मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में पालिका कर्मी जुल्फिकार अली अब्बासी वैक्सीनेटर के आकस्मिक निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक जुल्फिकार अली अब्बासी की आत्मशांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की खुदा ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में पालिका के समस्त कर्मी मौजूद रहे।
       वही, राष्ट्रीय जंग टाइम्स परिवार पालिका कर्मी जुल्फिकार अली अब्बासी वैक्सीनेटर के आकस्मिक निधन पर गहरे रंजो गम का इजहार करता है।

Comments