- पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कैराना। वरिष्ठ पत्रकार एवं रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अंसार सिद्दीकी की बहन के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों में शोक छाया। वही, पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शोक श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन।
मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अंसार सिद्दीकी की बहन के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर अध्यक्ष विनोद चौहान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतका की आत्मशांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की खुदा ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान शोक श्रद्धांजलि सभा मे समस्त पत्रकारगण मौजूद रहे।
उधर, वरिष्ठ पत्रकार एवं रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अंसार सिद्दीकी की बहन के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन, व्यापारी नेता विपुल जैन, पालिका सभासद एवं प्रमुख समाजसेवी शगुन मित्तल एडवोकेट, समाजसेवी मुंशी अनवर अली व तौसीफ सिद्दीकी तथा युवा समाजसेवी चौधरी अनम हसन सहित आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
वही, राष्ट्रीय जंग टाइम्स परिवार वरिष्ठ पत्रकार एवं रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अंसार सिद्दीकी की बहन के आकस्मिक निधन पर गहरे रंजो गम का इज़हार करता है।