कैराना। बंदरों को पकड़ने के लिए नगर मे चलाए जा रहे अभियान मे चौथे दिन 10 बंदरों को टीम नेे काबू किया।
नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित डीएम से आतंकी बंदरों को पकड़वाने की मांग की थी, जिसके बाद नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर सेे शफीक अहमद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने आतंकी बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रविवार को नगर के मोहल्ला पीपलोतला से 10 आतंकी बंदरों को टीम के द्वारा काबू किया गया। जिन्हें देर शाम बाहरी जंगलों में छुड़वाया जाएगा।