बाबा साहब का मनाया 67वां परिनिर्वाण दिवस
कैराना। कस्बे में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 67वांं परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
      मंगलवार को कस्बे के मौहल्ला आलकलांं स्थित बौद्ध विहार प्रांगण में भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 67वांं परिनिर्वाण दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर राज कुमार, रवि कुमार, रविंद्र कुमार व जितेंद्र कुमार आदि ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और उनके बताए गए रास्तों पर चलने का आवाहन किया। इस दौरान गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Comments