मुबंई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बसई इलाके में टीवी सीरीयल "अलीबाबा: दास्तान ए काबुल" की शूटिंग के दौरान सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया. पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ऐक्ट्रस तुनिशा शर्मा ने छोटी उम्र में ही कटरीना कैफ के यंग किरदार से इंडस्ट्री में कदम रखा था। लोग उन्हे छोटी कटरीना के रूप में पहचानते है। इन दिनों वह अपने नए शो ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ से चर्चा में थीं।
बता दें कि तुनिषा शर्मा की उम्र 20 वर्ष थी। तुनिषा ने भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से टीवी पर अपना डेब्यू किया था। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उनका निधन हो गया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। तुनिशा सोनी सब टीवी के सीरियल अली बाबा : दास्तान ए काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थी। तुनिषा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी। फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। कलर्स टीवी पर उनका सीरियल 'इंटरनेट वाला लव' लोगों ने खूब पसंद किया।