- निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर फंसा पेंच
कैराना। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है। मामला हाईकोर्ट में है, जिसमें आज मंगलवार को सुनवाई होनी है। मामले को लेकर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों, राजनीतिक दलों के लोगों सहित आम जनता में भी उत्सुकता बनी हुई है। जहां अधिकांश दावेदारों में चुनाव पीछे हटने की संभावना को लेकर टेंशन का माहौल दिखाई दे पड़ रहा है। वहीं, कुछ दावेदार चुनाव के पीछे हटने के साथ ही आरक्षण बदलने की उम्मीद भी पाले बैठे हैं। जबकि अधिकांश लोग चुनाव अभी होने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने के बाद पहले सदस्य पद का आरक्षण घोषित किया गया। जिसके बाद अध्यक्ष पद के आरक्षण घोषित किए गए। आरक्षण घोषणा के साथ ही अधिसूचना जारी होने की संभावनाएं जताई जाने लगी। मगर आरक्षण का मामला हाईकोर्ट में चला गया। सुनवाई के बाद न्यायालय ने 20 दिसम्बर तक अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी। आज मंगलवार 20 दिसम्बर को न्यायालय में सुनवाई के बाद चुनाव के भविष्य को लेकर निर्णय निकल सकता है। जिसको लेकर सभी की निगाहें न्यायालय में होने वाली सुनवाई पर टिक गयी हैं।
.....
कैराना में चुनावी प्रचार-प्रसार जारी
शामली जनपद की तीनों नगर पालिका परिषद कैराना, कांधला व शामली में अध्यक्ष पद की सीट अनारक्षित घोषित की गयी है। कैराना में चैयरमेन बनने की आस लगाए बैठे लगभग आधा दर्जन दावेदार लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। सभी प्रत्याशी जनसंपर्क कर वोटरों को साधने की जुगत में लगे हैं। चुनाव को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच नगर में प्रचार प्रसार पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा है। हालांकि सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों से चुनाव होने या ना होने की स्थिति में होने वाले नफे नुकसान की स्थिति के आंकलन में जुटे हैं। मगर सभी आज मंगलवार को होने वाली सुनवाई पर नजर टिकाए हुए हैं।