अवैध पिस्टलो के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कैराना। पुलिस ने अवैध पिस्टलो के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना किया। 
        रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 
महफूज उर्फ फौजी पुत्र कौशर निवासी बुढाखेडी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर हाल निवासी मौहल्ला गुम्बद कैराना को 2 अवैध पिस्टल 38 बोर मय 12 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 1 खोखा कारतूस 38 बोर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवालु कैराना पर सुसंगत धाराओं मे नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उसे चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।
Comments