कैराना (शामली)। विद्युत विभाग की टीम ने कस्बे में बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 5 घरो में बिजली चोरी पकडी गई।
बुधवार को विद्युत विभाग के एसडीओ ओपी बेदी, जेई विजय शंकर कुशवाह, डीजीटू अमित राठी ने कस्बे के भूरा रोड मौहल्ला आलखुर्द व अफगानान में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 5 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। बिजली बिल के बकाया पर 78 घरों के कनेक्शन काटे गए तथा साढे 11 लाख रुपये बिलों के बकाया वसूल किए।