कैराना। सहारनपुर मंडल के डिवीजन मैनेजर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत चल रहे नगर पालिका की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकर तैयारियां की जा रही है।शनिवार को सहारनपुर मंडल के डिवीजन मैनेजर वैभव पांडेय नगर पालिका परिषद कैराना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैराना पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, नगर पालिका परिषद कार्यालय, निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट प्लांट, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। डिवीजन मैनेजर ने निर्माणाधीन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उक्त के अलावा उन्होंने निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर स्वच्छता तैयारियों में लापरवाही किसी भी सूरत में नहीं होने पाए, इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक भी किया जाए तथा साफ-सफाई को और बेहतर कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, डीपीएस उत्तम सिंह पूनिया, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।