- जिला जज ने बैंक पदाधिकारियों के साथ की बैठक, ऋण वसूली वादों को चिह्नित करने के निर्देश
कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर जनपद न्यायाधीश ने बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ऋण वसूली वादों को चिह्नित कर प्रोसेस कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैंक पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव विजय कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, उच्च न्यायालय इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में आगामी 11 फरवरी को जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।
जनपद न्यायाधीश ने बैंक पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक ऋण वसूली वादों को चिह्नित करें तथा उनके प्रोसेस 25 जनवरी तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की भी अपेक्षा की। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक रवि चौपड़ा ने वादों को चिह्नित कर नियत तिथि तक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।