पानीपत। नाश्ता बनाते समय हुए एक बड़े हादसे में रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे लगी आग की चपेट में आकर महिला एवं चार बच्चों समेत 6 लोग जिंदा जल गए हैं। मरने वालों में दंपति के अलावा उनकी दो बेटियां एवं दो बेटे भी शामिल हैं।
बृहस्पतिवार को राज्य हरियाणा के पानीपत में हुए एक दर्दनाक हादसे में घर के मुखिया और उसकी पत्नी तथा 4 बच्चों की जान चली गई है। सवेरे के समय नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर में हुए धमाके के बाद लगी आग की चपेट में आकर सभी आधा दर्जन लोग जिंदा जल गए हैं। यह हादसा होते ही आसपास के क्षेत्र में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। रसोई घर के भीतर लगी आग इतनी भयानक थी कि परिवार के लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। इस हादसे में पूरे परिवार के जलकर मौत का निशाना बन जाने से हर कोई बुरी तरह स्तब्ध रह गया है। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय अब्दुल करीम, 40 वर्षीय उसकी पत्नी अफरोज तथा बेटी 17 वर्षीय इशरत खातून, 16 वर्षीय रेशमा तथा 10 वर्षीय बेटे अब्दुल शकूर एवं 7 वर्षीय अफान के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में घंटों का समय लग गया। तब कहीं जाकर आग काबू में आ सकी है।