वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली को मातृशोक. पत्रकारों में छाया शोक
कैराना। वरिष्ठ पत्रकार के मेहरबान अली कैरानवी की माता के निधन पर पत्रकार जगत में छाया शोक। पत्रकारो ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर मृतका की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना की।
     वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानवी की 85 वर्षीया माता अनवरी बेगम पत्नी मरहूम शरीफ अहमद मंसूरी निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना का मंगलवार की सायं करीब 6 बजे लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।
          वहीं, वरिष्ठ पत्रकार की माता के निधन पर पत्रकारो द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों ने मरहूमा की मगफिरत एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की खुदा ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार मामचंद चौहान, महराब चौधरी, अंसार सिद्दीकी, प्रदीप वर्मा, सुनील धीमान, विशाल भटनागर, महताब शानू, सन्नी गर्ग, आरिफ चौधरी, अब्दुल सत्तार, उस्मान चौहान, मुनव्वर पंवार, सुहैब अंसारी, वाजिद अली, मेहताब मंसूरी एवं इक़बाल हसन सहित आदि पत्रकारगण मौजूद रहें। 
         उधर, वरिष्ठ पत्रकार की माता के निधन पर राजनीतिक एवं व्यापारी नेताओं के साथ-साथ प्रबुद्ध नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
         वही, राष्ट्रीय जंग टाइम्स परिवार वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानवी की माता के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करने के साथ ही परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की खुदा ईश्वर से प्रार्थना करता है।
Comments