कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय प्रबन्धन समिति और गांव के सभी प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
सोमवार को सभा के अध्यक्ष राजकुमार कश्यप की अनुमति से सभा की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित व्यक्तियों को बताया की इस सभा का मुख्य उदेश्य समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और सरकार से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओ के लिए प्राप्त धनराशि को बच्चों पर ही खर्च करना। कुछ बच्चे अभी भी पुरानी वर्दी और स्वेटर मे ही स्कूल आ रहें है।
उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध है की बच्चों के लिए मिली धनराशि को बच्चों पर ही खर्च करें । विभाग का उदेश्य दिसम्बर 2023 तक हर बच्चे को निपुण करना है। अर्थात बच्चा जिस कक्षा मे पढ़ रहा है बच्चे को उस कक्षा के कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। ये तभी सम्भव है जब बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये। बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये आपके सहयोग के बिना सम्भव नही है। इसलिए अपने बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए आपको समय का निवेश करना ही होगा। आपको समय समय पर उसके अध्यापक से मिलते रहना चहिए।
उन्होंने बताया कि अब गरीबी पढ़ाई मे बाधक नही है सरकार सभी जरूरी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध करा रही है। अपने बच्चों के लिए अपने मोबाइल मे दीक्षा एप अवश्य डाउनलोड करें तकनीक के युग मे आपके बच्चों को इससे बड़ा लाभ होगा । सहायक अध्यापक मोहन जीत सिंह और रीता चौहान ने बहुत से अभिभावको को दीक्षा एप की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान आसमा , सदस्य राहुल कुमार विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह अभिभावक आदि मौजूद रहे।