बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पता खुर्शीद पुत्र छोटा उर्फ नासिर निवासी मौहल्ला इकरामपुरा कस्बा व थाना कैराना बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार वांछित आरोपी को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।