— बिजली चोरी पकड़ने से नाराज होकर तीन भाइयों ने की वारदात
— पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, अग्रिम कार्यवाही जारी
— पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, अग्रिम कार्यवाही जारी
कैराना। गांव जहानपुरा में बिजली चोरी पकड़े जाने से क्षुब्ध तीन भाइयों ने विद्युत टीम के साथ अभद्रता कर दी। आरोप है कि लाइनमैनों के साथ मारपीट कर विद्युत तार छीन लिए और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में विद्युत विभाग की ओर से कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस नेे अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी की रोकथाम और बकाएदारों से बकाया वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कैराना देहात विद्युत उपकेंद्र पर तैनात तकनीशियन मो. कय्यूम टीम के साथ शुक्रवार को क्षेत्र के गांव जहानपुरा में पहुंचे। जहां दो व्यक्ति एलटी लाइन पर कटिया तार डालकर विद्युत चोरी करते पाए गए, जिस पर उनके केबिल जब्त कर लिए गए। आरोप है कि इसी से क्षुब्ध गांव के तीन भाइयों ने विद्युत टीम के साथ अभद्रता की तथा लानमैन तौसीफ व रिजवान के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह चोटिल हो गए। इस दौरान लाइनमैनों से केबिल छीनते हुए सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। मामले की सूचना पर एसडीओ कैराना ओम प्रकाश बेदी गांव में पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।