पांच घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज


कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
   रविवार को विद्युत विभाग कैराना के एसडीओ ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला आलकलां व कायस्थवाड़ा में बिजली चोरी की रोकथाम और बकाया वसूली हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच घरों में बिजली चोरी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिए गए। इसके अलावा 55 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। टीम ने शीघ्र ही बकाया जमा करने की सख्त हिदायत दी।
      उधर, एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि पांच घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
Comments