- ग्रामीणों में देखने को मिल रही है दमा,टी.बी व आंखो की बीमारियों जैसे आदि रोग
- अवैध मिट्टी खनन से निजात दिलाने हेतु मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
कैराना (शामली)। क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी मे हो रहे अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है अवैध खनन से निजात दिलाने हेतु ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
जनपद शामली के कैराना तहसील क्षेत्र के ब्लॉक कैराना के ग्राम झाड़खेड़ी के दक्षिण के ग्राम बुच्चाखेड़ी आदि मे जेसीबी मशीन द्वारा पूरी रात मिटटी का अवैध खनन होता है। इस मिटटी से कैराना क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कालोनियों का भराव होता है। मिट्टी से भरी अवैध खनन की ट्रॉलियां ग्राम झाड़खेड़ी के बीच से होकर गुजरती हैं। जिससे भारी मात्रा मे वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण होता है जिससे गांंव के लोग दमा, टी.बी तथा आंंखों की बिमारियो जैसे आदि रोगो की चपेट मे आ रहे हैं। वही, ग्रामीण ध्वनि प्रदूषण के कारण नींद से वंचित रहते हैं।