कैराना। पुलिस ने अपमिश्रित शराब एवं यूरिया के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही उपरांत जेल रवाना किया।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब के अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली कैराना पुलिस दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें मारूफ पुत्र महबूब नि.ग्राम मलकपुर थाना कैराना को मोहम्मदपुर राई जाने वाली सडक पर ईदगाह के निकट से 05 लीटर अपमिश्रित शराब एवं 500 ग्राम यूरिया तथा प्रवेज पुत्र इकराम निवासी ग्राम बसेडा थाना कैराना को कैराना के अलीपुर रोड गैस गोदाम के पास 05 लीटर अपमिश्रित शराब एवं 700 ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं आबकारी अधिनियम 60 व 272 एवं 273 आईपीसी के अंतर्गत नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उन्हें चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।