कैराना। एडीएम के निर्देश पर नगर पालिका परिषद की टीम ने मुख्य मार्ग पर लगे अवैध होर्डिंग्स को हटवाते हुए जब्त कर लिया।
एडीएम शामली संतोष कुमार द्वारा पिछले दिनों नगर पालिका परिषद कैराना का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह को उन्होंने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। शनिवार को एडीएम के निर्देश पर पालिका की टीम ने पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर पालिका की संपत्ति पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स को हटवा दिया और जब्त कर लिया गया।