— जज की भूमि पर फर्जी दस्तावेजों पर ऋण देने का मामला, मुख्य आरोपी की तलाश में दबिशें जारी
कैराना। पुलिस ने मध्यप्रदेश में तैनात जज की कृषि भूमि पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आठ लाख रुपये का ऋण देने के मामले में बैंक मैनेजर व फील्ड आफिसर को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। आरोपी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें डाल रही है।
कैराना कस्बे के मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी निवासी अनुज कुमार मित्तल मध्यप्रदेश के जनपद नीमच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। उनकी 82 बीघा कृषि भूमि गांव झाड़खेड़ी रोड पर स्थित है। गत जनवरी माह में अज्ञात द्वारा उनकी भूमि पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गांव तितरवाड़ा में स्थित इंडियन बैंक से आठ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराने के संबंध में स्थानीय कोतवाली में जज की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच के दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वाला मास्टरमाइंड झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना का बताया गया है, जिसने गंगोह थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ मिलकर साजिश रची थी। मामले में बैंक मैनेजर और फील्ड आफिसर की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों पर ऋण देने के मामले में इंडियन बैंक के मैनेजर अरूण कुमार जैन पुत्र धर्मवीर निवासी सीबी गुप्ता कॉलोनी शामली व फील्ड आफिसर गौतम कुमार वीरेंद्र पाल सिंह निवासी रावनपुर बिजनौर को बुधवार को गिरफ्तर कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिशें दी जा रही हैं।