अधिवक्ताओं ने डीएम और एसपी को किया सम्मानित
— डीएम के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम
— अधिवक्ताओं ने समस्याओं से भी कराया रूबरू

कैराना। बार एसोसिएशन की ओर से स्वागत समारोह आयोजित कर डीएम और एसपी को सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दोनों अधिकारियों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।
   बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन कैराना की ओर से बार भवन में डीएम शामली जसजीत कौर के जिले में तैनाती के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी अभिषेक भी शामिल हुए। इस अवसर पर बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान सहित अधिवक्ताओं ने दोनों अधिकारियों का बुकें भेंट कर स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने जिले में चल रहे दोनों अधिकारियों के कार्यकाल की भूरि—भूरि प्रशंसा की।                                महासचिव आलोक चौहान ने कहा कि प्रशासनिक कार्यालयों में अधिवक्ताओं को ठीक प्रकार से सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं के लिए चेंबरों का निर्माण व महिला शौचालय का निर्माण की भी मांग की।
      डीएम ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को मेरे जनपद में तीन वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। हम सबके बीच हमेशा बेहतर कार्य करने का अवसर मिला। कचहरी में बेसिक सुविधाएं देने पर विचार किया जाएगा। पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण कर जल्द समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां महिला अधिवक्ता भी अच्छे माहौल में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कैराना का नाम आते ही लोग डरते थे, लेकिन ऐसा नहीं हैं। यहां अच्छा माहौल है। विकास हो रहा है। सुरक्षित माहौल है। कोरोना काल में अधिवक्ताओं के सहयोग को भी सराहा गया।                 
     एसपी शामली अभिषेक ने कहा कि सुरक्षा संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। जो भी समस्या है, उनका भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने न्यायालयों में विचाराधीन मामलों के समय से निस्तारण पर भी अधिवक्ताओं को बधाई दी गई। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने बार एसोसिएशन के कैलेंडरों का भी विमोचन किया। यहां एसडीएम सदर विशु राजा, एसडीए कैराना शिवप्रकाश यादव, अशोक कुमार जयपाल सिंह कश्यप, खड़क सिंह चौहान, अनंत कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, विनय शर्मा, नीरज चौहान, शगुन मित्तल, आस मोहम्मद, रवि वालिया, विनय चौहान, चौधरी कय्यूम, गोविंद सिंह, तारिक रजा, मजहर हसन व अरशद अली चौहान आदि मौजूद रहे।
Comments