कैराना। पुलिस द्वारा गौकशी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से करीब 90 किलोग्राम प्रतिबंधित पशु मांस एवं कटान करने के उपकरण बरामद किये गये। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं कटान की रोकथाम हेतु अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा गौकशी की सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही कर एक गौकश को मौके पर करीब 90 किलोग्राम प्रतिबंधित पशु मांस (जिसे पशुचिकित्सक द्वारा मौके पर ही दबा दिया गया) एवं कटान करने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया। पुुलिस पूछताछ मे उसने अपना नाम मुबारिक पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला आर्यपुरी कस्बा व थाना कैराना बताया। तथा अपने दोनो फरार साथियो के नाम मोना पुत्र मोईनुद्दीन तथा शहजाद पुत्र जहीर निवासीगण आर्यपुरी बाईपास कस्बा व थाना कैराना बताये है।
उधर, पुलिस ने संबंधित धाराओ मे नामजद अभियोग दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त को चालानी कार्यवाही कर जेल भेजते हुए उसके फरार दोनो साथियो की तलाश शुरू कर दी है।