अपमिश्रित शराब एवं यूरिया के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने अपमिश्रित शराब एवं यूरिया के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। 
         शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा 5 लीटर अपमिश्रित शराब एवं 200 ग्राम यूरिया के साथ बिजलीघर दभेडी बरनावी रोड से मनव्वर पुत्र अलादीन निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना को गिरफ्तार किया।
      वही, पुलिस ने अरशद पुत्र आलमदीन निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना को ग्राम मंगलपुर जाने वाले रास्ते पर स्कूल से पहले पांच लीटर अपमिश्रित शराब एवं तीन सौ ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियो के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उन्हें चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।

Comments