सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में तीन हमलावरों इमरान पुत्र शमशाद,मौ लुकमान पुत्र शौकीन व सहिदूदीन उर्फ सईदू पुत्र युसुफ निवासीगण एकता कालोनी कांधला देहात थाना कांधला को गिरफ्तार किया।
बता दे कि गत 13 मार्च को मिन्ना पुत्र अली हसन निवासी आर्यपुरी मे जानलेवा हमले मे गम्भीर रुप से घायल करने के संबंध में थाना कैराना पर नामजद लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। जिसमें पुलिस ने सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उधर, पुलिस ने तीनों हमलावरों को संबंधित धारा में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।