कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का जितेंद्र कुमार मिश्र खंड विकास अधिकारी कैराना द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
मंगलवार को निरीक्षण के समय सभी अध्यापक अपनी कक्षाओ मे पढ़ाते मिले। विद्यालय मे रसोईघर, शौचालय, कक्षाओ और प्रांगण की स्वच्छता बेहतर मिली। मिड डे मिल मिनू मानक के अनुसार बना मिला। उपस्थित बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर मिली। विद्यालय का वातावरण सुंदर और मनमोहक मिला। विद्यालय की कक्षाओ मे टी0 एल0 एम0 और पुस्तकालय और मल्टी हैंड वाश कॉर्नर अपने आप मे यूनिक है।