कैराना/मेरठ। नकली नोट के मामले में फरार सप्लायर कैरानावासी शाहिद पर आईजी रेंज नचिकेता झा ने 50 हजार का इनाम कर दिया है। इससे पूर्व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरार शाहिद पर 25 हजार का इनाम किया था। उसके बाद 50 हजार के इनाम की संस्तुति आईजी रेंज को भेजी थी। आईजी ने फरार आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
शामली जनपद के कैरानावासी शाहिद पर इनाम बढ़ने की जानकारी लगने पर एसटीएफ भी फरार चल रहे आरोपी की तलाश में लग गई।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि शाहिद शातिर अपराधी है। पुलिस के साथ उनकी टीम भी लगाई जाएगी। गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि शाहिद का नेटवर्क कहां तक फैला है। अब सभी बिंदुओं पर जांच होगी।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने फरार शाहिद पर 25 हजार का इनाम किया था। उसके बाद 50 हजार के इनाम की संस्तुति आईजी रेंज को भेजी थी। आईजी ने फरार शाहिद पर 50 हजार का इनाम कर दिया है।
बता दें कि कैरानावासी शाहिद के बहनोई को मेरठ पुलिस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था पूछताछ के दौरान नक़ली नोट सप्लाई करने के मामले में शाहिद पुत्र असगर निवासी जामा मस्जिद कैराना का नाम प्रकाश में आया था। शाहिद अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बना हुआ है।